Trial By Fire Review | Abhay Deol और Rajshri Deshpande की कहानी में दिखा Uphaar Fire Tragedy का दर्द
ABP News Bureau | 16 Jan 2023 10:48 PM (IST)
देश की राजधानी में सिस्टम कैसे करता रहा है, इसकी बानगी बताती हुई Abhay Deol और Rajshri Deshpande अभिनीत वेब सीरीज Trial By Fire Netflix पर रिलीज हो गई है। बिना किसी राजनीतिक रंग के वेब सीरीज ‘ट्रायल बाई फायर’ जो हुआ है बस उसको बताती जाती है। कहानी उपहार हादसे से शुरू होकर उपहार हादसे पर आकर ही ठिठकती है। कैसी है ये सीरीज और क्या अभय और राजश्री पूरी कहानी के पहलू को दर्शकों के सामने रख पाए या नहीं जानने के लिए देखिए हमारा ये रिव्यु।