Thugesh के Round2Hell और Fukra Insaan के अलावा नहीं हैं दोस्त?
अमित भाटिया | 17 Mar 2025 07:49 PM (IST)
हाल ही में Mahesh Keshwala aka Thugesh के साथ हमारी खास बातचीत हुई. उन्होंने हमें बताया कि इस Time पर सब लोग ECL में हमारे Competitor हैं. उन्होंने बताया की वह पहले match के लिए बहुत exicted है. उन्होंने अपने friends को match के लिए All the best भी बोला. जब हमने उनसे game plan और strategies के बारे में पूछा तो उन्होंने बहुत ही मजाकिया तरीके से कहा की मैं तो खुद यहां match जीतने आया हूं, मैं किसी को क्यों ही tips देना चाहूंगा. उन्होंने हमसे अपनी friendship के बारे में भी बात की friendship के ऊपर Thugesh कहते है की यहाँ सिर्फ मेरा दोस्त Zain और Fukra Insan ही है. उन्होंने हमें बताया की मैं सभी को यही suggestion देना चाहुगा की कोई भी ego में ना खेले और heat of the moment कोई भी shot ना मारे.