Bigg Boss 15 में कोहराम ! ये तीन Contestants हो गए 'घर से बेघर'
ABP News Bureau | 26 Nov 2021 08:04 PM (IST)
धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहे रियलिटी शो बिग बॉस 15 में audience को एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहें हैं. शो में जहां एक ओर धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ दमदार contestants एलिमिनेट किए जा चुके हैं.