Ram Bhavan के अंदर ये है असली Raawan..., Samiksha Jaiswal ने दिया Ram Bhavan का set tour
eveningdesk | 04 Feb 2025 07:18 PM (IST)
अभी हाल ही में Colors tv के famous show, Ram Bhawan की actress Samiksha jaiswal के साथ हमारा special interview हुआ जिसमें उन्होंने हमें अपने serial में होने वाले बहुत से twists के बारे में बताया और हमसे बहुत सी interesting बातों को share भी किया. Samiksha इस show में negative role करती हुई दिखाई गयी हैं और वह अपना किरदार बड़ी बखूबी निभा रही हैं. उन्होंने हमारे साथ बातचीत में बताया कि उन्हें Ram bhawan का Ravan भी कहा जाता है. उन्होंने बोला की serial में उनकी life में बहुत सारे कांटे आ रहे हैं पर वह भी किसी से काम नहीं हैं. Samiksha ने यह भी कहा कि उनका केवल यह मानना है की जो घर के लिए earn करके लता है वही उस घर का owner होना चाहिए, फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की.Samiksha jaiswal और Ram Bhawan की और story जानने के लिए पूरा video देखें.