The Secret of Devkaali Cast ने हिरण पूजा, हिरण शिकार और मथुरा में भूतिया सेट पर की बातचीत.
eveningdesk | 30 Nov 2024 01:26 PM (IST)
Dev Kali की cast के साथ इस खास interview में जानिए फिल्म से जुड़ी अनसुनी बातें. आपको बता दें की Cast ने Interview में बताया की 25 साल से क्यों किसी लड़की की Dev Kali में शादी नहीं हुई साथ ही बैन का असली कारण क्या है और कैसे यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. Cast ने Shooting के दौरान हुए रोंगटे खड़े कर देने वाले वाकयों का भी जिक्र किया है. साथ ही, Kantara और Dev Kali के बीच के Connection और दिलचस्प किरदार Madhava के बारे में बताया. साथ ही Neeraj के डेब्यू और टीम के अनुभवों को लेकर भी बात की.