Thank God Review | Ajay Devgn ने कैसा किया Sidharth Malhotra और बॉलीवुड के पाप- पुण्य का हिसाब ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 25 Oct 2022 08:54 PM (IST)
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म 'थैंक गॉड' ट्रेलर रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गई थी। फिल्म किसी इंसान की मौत के बाद उनकी जिंदगी के हिसाब किताब की कहानी है। इस कहानी में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा और चित्रगुप्त की भूमिका में अजय देवगन हैं । तो कैसी है ये फिल्म और क्या अजय लगा पाए पाप और पुण्य का पूरा हिसाब ? जानिए हमारे इस Review में.