Bigg Boss 15: क्या Salman से बतमीज़ी पड़ेगी Shamita को भारी ? | Weekend Ka Vaar
ABP News Bureau | 31 Oct 2021 12:40 AM (IST)
इस हफ्ते weekend का वार में कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद ही ऑडियंस ने इस season में उम्मीद की हो. हम बात कर रहें हैं मैडम शमिता को पड़ी डांट की. जी बिलकुल चौकिए मत... माना Shamita हमेशा बिग्ग boss की fav रही है. तभी तो वो ज्यादा दूर नहीं रह पातें थे कभी बिग्ग बॉस 3, OTT और अब 15