TV Actor Parth Samthaan को भी हुआ Corona | Kasautii Zindagii Kay 2
एबीपी न्यूज़ | 12 Jul 2020 05:44 PM (IST)
मशहूर टेलीविजन अभिनेता पार्थ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. पार्थ समथान 'कसौटी जिंदगी के' में अनुराग बासु के किरदार के लिए खासा मशहूर हैं. कुछ ही दिनों पहले लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी गई थी.