Bigg Boss 15: Rajiv Adatia की वजह से क्या टूट जाएंगे घर में बने रिश्ते?
ABP News Bureau | 26 Oct 2021 10:32 PM (IST)
बिग बॉस 15 में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया की एंट्री हो गई है.....24 घंटे के अंदर ही उन्होंने घर के माहौल को ऐसा बदला की तीन हफ्तों में बने रिश्तों में दरार आ गई... राजीव ने लव बर्ड्स ईशान और माइशा के रिश्ते में तो फूट डाली ही, शमिता और विशाल को भी एक दूसरे के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया राजीव ने ईशान को माइशा संग उनके लव एंगल के लिए फटकार लगाई और कहा की वो शो में एक कारण से आए थे लेकिन यंहा आकर एकदम जीरो हो गए हैं ..... ieshaan का मजाक उड़ाते हुए राजीव ने ये भी कहा की उन्होंने आज तक नहीं देखा किसी को 3 दिन में प्यार हो जाए