Bigg Boss 15: Nishant को Prateek की गलतियां क्यों नहीं दिखती?
ABP News Bureau | 29 Oct 2021 10:03 PM (IST)
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे... ये हम नहीं कह रहें हैं... ये तो निशांत कह रहें हैं अपने जिगरी दोस्त प्रतीक के लिए .. वैसे तो दोनों की दोस्ती शुरू हुई Bigg Boss OTT के सेट पर लेकिन अब लगता है Bigg Boss के आगे आने वाले seasons में भी इस दोस्ती की मिसालें दी जाएंगी Nishant जो की हमेशा शो में फेयर प्ले का राग अलापते रहतें है प्रतीक के केस में उनके opinions और उनकी एप्रोच एकदम चेंज हो जाती है ....ना उन्हें अपने दोस्त की गलतिया दिखती हैं और ना की उनकी कोई भी कमियां....