Bigg Boss15: Prize Money हुई कम | Jay Bhanushali को है पैसे की जरुरत | Episode Review
ABP News Bureau | 22 Oct 2021 12:50 AM (IST)
बिग बॉस 15 का हर दिन नए-नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से भरा हुआ नजर आ रहा है. जहां एक तरफ मिड वीक एलिमिनेशन ने सभी के होश उड़ा दिए वंही मेकर्स अब दूसरे शॉक की तैयारी में हैं. बिग बॉस ने सभी सदस्यों को घर में वापसी के लिए एक टास्क दिया, जिसके लिए सभी को एक भारी कीमत चुकानी पड़ी