Bigg Boss 14: Rahul Vaidya की Girlfriend Disha की होगी शो में एंट्री! Manu-Rakhi की UGLY FIGHT
एबीपी न्यूज़ | 18 Dec 2020 04:19 PM (IST)
बिग बॉस का घर एक ऐसा घर है, जहां दोस्ती को दुश्मनी में बदलते देर नहीं लगतीl अब बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य और एजाज खान के बीच जोरदार बहस और लड़ाई होते देखी जा रही है. दोनों एक दूसरे पर व्यक्तिगत तंज कस रहे हैं. राहुल और एजाज एक दूसरे को अपना मुंह बंद करने के लिए कह रहे हैं. इसके बाद दोनों एक दूसरे को धमकियां देने लगते हैं. एजाज के दोस्त मनु पंजाबी बीच-बचाव करते हैं.