Bigg Boss 14: Vikas Gupta की RE-ENTRY से पहले शो से EVICT हुए Manu Punjabi
ABP News Bureau | 21 Dec 2020 05:07 PM (IST)
बिग बॉस 14 के आने वाले एपिसोड में, विकास गुप्ता, जो पिछले हफ्ते अर्शी खान को स्विमिंग पूल में धकेलने के बाद बाहर हो गए थे, सोमवार को बिग बॉस में फिर से प्रवेश करेंगे. इसके अलावा, मनु पंजाबी का शो से बाहर जाना लगभग तय है.