Bigg Boss 13: Salman Khan ने बिग बॉस के घर में धोये बर्तन!
ABP News Bureau | 07 Jan 2020 09:57 PM (IST)
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 13 नए सीज़न में एक बड़ी सफलता बन गया है. होस्ट सलमान खान को कथित तौर पर 'बीबी 13' के घर की सफाई के लिए एक मोटी रकम का भुगतान किया गया था. दबंग 3 के अभिनेता ने वीकेंड का वार’ एपिसोड में से एक में बर्तन धोए और शौचालय को साफ किया.