Bigg Boss 13: EX का दावा '5 महीने पहले Arhaan Khan ने फ्लैट पर इंटीमेट होने की कोशिश की थी'!
ABP News Bureau | 19 Dec 2019 03:48 PM (IST)
बिग बॉस 13 के अरहान खान लगातार गलत कारणों से चर्चा में बने रहते हैं, उनकी पूर्व प्रेमी अमृता धनोआ ने अब एक और बम गिरा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग 5 महीने पहले अरहान ने अपने मलाड के फ्लैट में उसके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की थी.