Tarla Review| Huma Qureshi ने Tarla Dalal बनकर जीता दिल, Sharib Hashmi ने फिल्म को बनाया और जायकेदार
अमित भाटिया | 08 Jul 2023 09:39 PM (IST)
फिल्म Tarla Zee5 पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म Chef Tarla Dalal की जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में Huma Qureshi Chef Tarla का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ Sharib Hashmi भी नजर आने वाले हैं ? कैसी यह फिल्म, जानिए इस रिव्यू में. Producer - Amit
Editor - Shivani