Tapsee Pannu Interview: 'पुरुषों को Success Object की तरह नहीं देखना चाहिए' | ABP Ideas Of India
ABP News Bureau | 25 Mar 2022 10:47 PM (IST)
Ideas of India Summit 2022: साउथ और बॉलीवुड इंडिस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से राज करने वाली तापसी पन्नू दुनियाभर में पॉपुलर हैं.तापसी नें अपने अभी तक के करियर में अलग-अलग तरह की फिल्में की हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने पिंक और थप्पड़ जैसी सुपरहिट फिल्में देकर ये साबित कर दिया है कि उन्हें अपनी फिल्में हिट करवाने के लिए किसी मेल एक्टर की जरूरत नहीं है. अब जल्द ही एक्ट्रेस शाबाश मिट्ठू फिल्म में नजर आने वाली हैं. तापसी पन्नू ने एबीपी न्यूज़ के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में हिस्सा लिया और कई मुद्दों पर खुलकर बात की, और सवालों के जवाब दिए. #TaapseePannu #ABPIdeasofIndia #OpenMinds