Bigg Boss में पहुंचे Tehelka Prank वाले Sunny Arya, पत्नी Deepika Arya ने कहा, पति की लंका लगा दूंगी
अमित भाटिया | 22 Oct 2023 11:26 AM (IST)
Bigg Boss 17 में Youtuber Sunny Arya भी पहुंचे हैं, Tehelka Prank के नाम से उनका Youtube Channel है, जहां वो अपन पत्नीं Deepika Arya और अपने परिवार के साथ Prank Video बनाते हैं, Deepika खुद Bigg Boss के मंच पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं जब उनके पति किसी और औरत के साथ Flirt कर रहे थे तब उन्होंने Stage पर ही अपने Husband को पीट दिया था. इस Interview में Deepika ने बताया है कि अगर उन्हें Bigg Boss में Wild Card Entry दी जाती है तो वो क्या क्या करेंगी
Interview by: Bhavana
Editor: Vishal