Raju Srivastav की सेहत पर दी Sunil Pal ने Good News,कहा- Narendra Modi भी रखे हुए है नज़र| ENT LIVE
ABP News Bureau | 20 Aug 2022 01:21 AM (IST)
Sunil pal ने अपने दोस्त Raju srivastav को लेकर बड़ी जानकारी साझा की , जिसमें उन्होंने बताया कि फिलहाल Raju की तबीयत ठीक है. आप सभी बस दुआएं करे , और जल्द ही वो हमारे बीच होंगे , हसेंगे और हंसाएंगे .. फिलहाल अफवाहों पर ध्यान ना दे, कई डॉक्टरों की टीम उनका ध्यान रख रही है. और क्या क्या अपडेट दिया सुनील सुनील पाल ने जानिए इस वीडियो में.