Squid Game Season 3 Review:पहले सीजन के बाद फीका पड़ा Game Zone? इस Player की Age सुन चौंक जाएंगे
अमित भाटिया | 27 Jun 2025 09:58 PM (IST)
हाल ही में popular Korean web-series Squid Game का most awaited Season 3 release हो चुका है और इसके साथ मौत का खेल फिर शुरू हो गया है. Season 1 के comparison में Season 2 थोड़ा weak पड़ गया था और वही same चीज फिर से Season 3 के साथ भी हुई है. इस नए season में आपको एक unexpected player देखने को मिलेगा और उसकी age भी आपको एकदम shock कर देगी. हालांकि जब games आते हैं, तब बड़ा मजा आता है लेकिन वे बहुत कम वक्त के लिए रहते हैं. 6 episodes में game आपको लगभग 20-30 percent ही देखने को मिलते है. Performances की बात करें तो सारे actors ने बहुत बढ़िया काम किया है. बाकी details जानने के लिए पूरी video देखें और आपको कैसी लगी Squid Game Season 3, हमें comment करके जरूर बताएं.