Squid Game S3 के Player 453 को लगा ये Game खेलते हुए डर, Indian Films के बारे में बोले Lee Jung Jae?
अमित भाटिया | 15 Jun 2025 03:21 PM (IST)
Recently हमारे एक exclusive Interview में हमारी बात हुई Popular Korean Actor Lee Jung Jae से जिनको Squid Game के Fans 453 के नाम से भी जानते हैं क्योंकि वह उनके किरदार का number है. इस Interview में Lee ने बताया की ऐसे क्या factors थे जिनसे Squid Game एक Global Hit बन गया था, इसके आलावा, उन्होंने यह भी बताया की कैसे वे इस script के लिए लिए 'yes' बोले. उन्होंने फिर फिर Squid Game के director Hwang Dong-hyuk को praise किया और हमे बताया की वे उनके साथ हमेशा से 'collaborate' करना चाहते थे और जब उन्हें यह series offer हुई तब उन्हें timing भी सही लगी. आखिर में चर्चा हुई tough scenes और Indian films और filmstars के बारे में. बाकी details जानने के लिए पूरी video देखे और हमें comment करके अपना favorite part बताएं.