Shaktimaan Mukesh Khanna के बयान पर Sonakshi Sinha को आया गुस्सा! पिता Shatrughan के खिलाफ नहीं सुना कुछ!
eveningdesk | 18 Dec 2024 01:15 PM (IST)
Shaktimaan Mukesh khanna हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. कई बार वो अपने बयान की वजह से troll भी होते हैं तो कई बार उनकी तारीफ भी होती है. कुछ समय पहले Mukesh khanna ने Sonakshi के भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब KBC में नहीं दे पाने पर Comment किया था. आपको बता दें की Mukesh khanna ने Shatrughan Sinha की परवरिश को लेकर Comment कर दिया था. जिसके बारे में Sonakshi को पता चला है और उन्होंने Mukesh khanna की Class लगा दी है. Sonakshi ने अपनी instagram story पर post share किया है. जिसमे उन्होंने Mukesh Khanna की बात का जवाब दिया.