सिंघम अगेन: ट्रेलर में परफेक्ट 'लेडी सिंघम' बनकर छा गईं दीपिका पादुकोण, फैन्स की दुआएं आखिरकार कबूल हुईं
अमित भाटिया | 08 Oct 2024 06:45 PM (IST)
Singham Again का Trailer Launch 7 october को हो गया है. Singham Again में Ajay Devgn,Arjun Kapoor, Kareena Kapoor ,Deepika Padukone के साथ काफी स्टार्स देखने को मिलेंगे. Singham के इस ट्रेलर में Deepika Padukone एक नए अवतार में देखने को मिल रही हैं.Deepika Padukone इस फिल्म में Lady Singham के किरदार में नजर आने वाली हैं. Deepika Padukone के इस अवतार के बाद उनके फैंस Social मीडिया पर लगातार कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें लेकर फिल्म बानी जाये जिसमें मुख्य किरदार वो ही है. दीपिका पादुकोण को लेडी सिंघम के किरदार में देखकर आप कितने Excited हैं ?क्या आपको भी हैं Singham Again का इंतज़ार ?