Sidharth Shukla का आज दोपहर 2 बजे होगा अंतिम संस्कार, थोड़ी देर में परिवार को मिलेगा पार्थिव शरीर
ABP News Bureau | 03 Sep 2021 12:04 PM (IST)
आज दोपहर करीब दो बजे सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया जाएगा. शव थोड़ी देर में परिवार को सौंप दिया जाएगा. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में देरी हो सकती है.कूपर अस्पताल के बाहर सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को लेकर जाने के लिए एम्बुलेंस खड़ा है. यहां से उनके पार्थिव शरीर को घर ले जाया जाएगा जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा.