Siddhant Chaturvedi & Sharvari Wagh Interview: मिलिए नए जमाने के बंटी और बबली से | Bunty Aur Babli 2
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 18 Nov 2021 06:52 PM (IST)
मुंबई में सिनेमाघरों के फिर से खुल जाने के बाद जो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, उनमें से एक यशराज फिल्म्स की 'बंटी और बबली- 2' है. सिद्धांत ने 2019 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म 'गल्ली बॉय' से लोकप्रिय हुए थे, तो वहीं शरवरी की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म में मुख्य किरदार में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी भी हैं.