OTT को नहीं करते थे पसंद फिर उसी Platform पर छा गए Shrikant Verma | Exclusive Interview
eveningdesk | 18 Aug 2024 08:26 PM (IST)
Shrikant Verma जिन्हें हाल ही में Tribhuvan Mishra CA Topper TV series में देखा गया था. Shrikant Verma के साथ हुए हाल ही में एक Interview के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इस Series का Offer मिला.उन्होंने बताया कि OTT Actors की जिंदगी में बदलाव तो लाया ही है बल्कि इसके साथ Audience की जिंदगी में भी बदलाव लेकर आया है.इसके साथ उन्होंने बताया कि उनके Parents का कैसा Reaction था जब उन्होंने बताया कि वो Actor बनना चाहते है. इसके साथ उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें Mirzapur का Offer मिला. क्यों Shrikant Verma को एक हफ्ते तक घर में नहीं घुसने दिया ?