Sherlyn Chopra ने Kangna Ranaut के आजादी वाले बयान का किया बचाव, PM Modi को लेकर कही बड़ी बात
ABP News Bureau | 12 Nov 2021 08:54 PM (IST)
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने आजादी पर कंगना के विवादित बयान का बचाव किया है. शर्लिन ने कहा कि कंगना ने आजादी को लेकर जो कुछ कहा है उसे एक संदर्भ में देखा जाना चाहिए. शर्लिन ने कहा कंगना ने 1857 में पहले विद्रोह के संदर्भ में बातें कहीं हैं और उनके बयान को इसी नजर से देखा जाए. शर्लिन ने कहा कि कंगना एक देशप्रेमी शख्स हैं और ऐसे में वो स्वतंत्रता सेनानियों का कभी भी अपमान नहीं करेंगी. शर्लिन का कहना है कि कंगना के 2014 में मिली असली आजादी वाले बयान का मतलब है कि आज हिंदू बहुसंख्यक खुलकर जी सकते हैं, अपने आप को व्यक्त कर सकते हैं. शर्लिन के मुताबिक, कंगना ने जो कुछ कहा है, पहले उसे समझने की जरूरत है.