Shehnaaz Gill ने Sidharth Shukla पर कहा - Will be continued..., Sidnaaz की Happy Ending होगी
अमित भाटिया | 05 Jan 2022 04:54 PM (IST)
बिग बॉस (Bigg Boss) की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल (#ShehnaazGill) हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला (#SidharthShukla) की गुरु मां सिस्टर बीके शिवानी के साथ बातचीत करती नजर आईं. उन्होंने इस बातचीत का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. शहनाज ने इस बातचीत का टाइटल 'रिसेट और रीस्टार्ट' रखा जिसमें दोनों ने निगेटिविटी और किसी को खोने के दर्द के बारे में बात की.