She Hulk Ep-6 Review | Daredevil का इंतजार करवाकर Cringe Content दिखा दिया | ENT LIVE
ABP News Bureau | 24 Sep 2022 07:13 PM (IST)
She Hulk का 6th episode आ चूका है और जैसा की हमने अंदाजा लगा लिया था कि ये सीरीज अच्छी होगी क्योंकि जिस तरह से इसमें Bruce Banner और Benedict Wong के cameos दिखाए गए और Daredevil के आगमन की भी पिछले एपिसोड में झलक दिखाई थी तो उम्मीदें बहुत बढ़ गयी थी लेकिन क्या ये वाला एपिसोड हमारी उन उम्मीदों पर खरा उतरता है? जानिए इस वीडियो में.