She Hulk Ep-5 Review | जिसका डर था वही हुआ ? क्या ऐसे आएगा Daredevil ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 16 Sep 2022 10:40 PM (IST)
जब से शी हल्क शुरू हुआ है ये पता ही नहीं चला की कब इसके 5 एपिसोड निकल गए क्यूंकि सभी एपिसोड इतने छोटे छोटे हैं की शुरू होते ही ख़तम हो जाते हैं. और ये पांचवा एपिसोड भी छोटा ही था. और बोरिंग भी लेकिन जिस तरह से ये एन्ड हुआ वो देख के मज़ा आ गया. तो कैसा था ये Episode और क्या एक्सपेक्टेशन बढ़ाता है ये ? जानिए इस वीडियो में.