She Hulk Ep-3 Review | Red Hulk आने वाला है, World War Hulk होकर रहेगी | ENT LIVE
ABP News Bureau | 02 Sep 2022 07:16 PM (IST)
शी-हल्क के रिलीज़ होने से पहले, Marvel ने हमें बहुत सारे Cameos का वादा किया था. और इसका तीसरा एपिसोड, जिसका नाम है 'द पीपल वर्सेज' एमिल ब्लोंस्की', क्या उस बात को Apply करता है ? क्या इस एपिसोड से Red Hulk आने वाला है और World War Hulk की तैयारी शुरू हो गई है ? जानिए सबकुछ इस रिव्यू वीडियो में.