She Hulk Ep-1 Review & Hidden Details | अपने साथ क्या क्या छुपा के लाई है She Hulk ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 21 Aug 2022 10:59 PM (IST)
जब से Thor- Love nad Thunder रिलीज हुई और हमें उतनी ज्यादा पसंद नहीं आई उसके बाद से ही माहौल कुछ खाली खाली सा लग रहा था क्योंकि थोर लव एंड थंडर के बाद से ही ना DCकी कोई सुपर हीरो फिल्म रिलीज हुई ना ही MCU की और अब जैसे ही शी हल्क का पहला एपिसोड आया है हम सभी को थोड़ी राहत मिली है. आखिर She Hulk के एपिसोड-1 में ? इसमें क्या अच्छा है क्या बुरा है ?और कुछ ऐसी हिडेन डीटेल्स के बारे में जो आपको एपिसोड वन में देखने को मिलेगी जानिए इस वीडियो में.