Salman Khan के Panvel FarmHouse के पास घात लगाए बैठे थे Sharp Shooters! दो बार निशाना चूका
ABP News Bureau | 16 Sep 2022 05:58 PM (IST)
गैंगस्टर Lawrence Bishnoi ने सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के पहले बॉलीवुड स्टार Salman Khan को मारने का Plan B तैयार किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्लान को Goldy Brar लीड कर रहा था. इस पूरी तैयारी के बारे में पुलिस को तब पता चला जब लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर Kapil Pandit को हाल में गिरफ्तार किया था.