Shaakuntalam Review | Samantha Ruth Prabhu की शानदार एक्टिंग लेकिन सबके लिए नहीं है ये फिल्म
अमित भाटिया | 15 Apr 2023 11:51 AM (IST)
Samantha Ruth Prabhu की फिल्म Shaakuntalam दुनिया भर में हिंदी के साथ साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में रिलीज हो चुकी है, फिल्म यशोदा के बाद ये साउथ एक्ट्रेस की यह दूसरी Women Centric फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन और लेखन गुनशेखर ने किया है. सामंथा की तरह ये फिल्म तेलुगु सुपरस्टार Allu Arjun के लिए भी ख़ास है, क्योंकि उनकी बेटी अल्लू अरहा इस फिल्म के साथ टॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. तो कैसी है ये फिल्म ? कैसी है सामंथा और बाकी सब सितारों की एक्टिंग ? जानिए हमारे इस रिव्यु में.