Shaitaan Movie Reaction: Ajay Devgn & R Madhavan did justice to Horror?
eveningdesk | 09 Mar 2024 01:33 PM (IST)
'शैतान' गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है जो सफल रही थी। यह एक थ्रिलर मूवी है और हिंदी संस्करण में अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन हैं। यह फिल्म आर माधवन के पास मौजूद अलौकिक शक्तियों के विषय पर आधारित है। गुजराती संस्करण में भी जानकी बोदीवाला ने भूमिका निभाई। इस फिल्म से ये उनकी पहली फिल्म है.