Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में अपना Replacement देख भड़के Shailesh Lodha, लिखा एक Cryptic पोस्ट | ENT LIVE
ABP News Bureau | 14 Sep 2022 07:36 PM (IST)
टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमिक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों अपने लीड कैरेक्टर 'तारक मेहता' को लेकर चर्चा में है. शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद अब 'तारक मेहता' का किरदार एक्टर Sachin Shroff निभाने वाले हैं. शो का नया प्रोमो भी जारी हो चुका है जिसमें सचिन की तारक मेहता के रूप में धमाकेदार एंट्री की गई है. सचिन की एंट्री पर लोगों का मिक्स रिएक्शन सामने आ रहा है. इस बीच शैलेश ने भी सोशल मीडिया पर एक Cryptic पोस्ट लिखा है.