Kartik Aaryan को Shahrukh Khan का झटका , Shehzada को उठाकर पठान ने पटका | ENT LIVE
ABP News Bureau | 21 Feb 2023 04:00 PM (IST)
शाहरुख खान की पठान रिलीज हुए पूरे चार हफ्ते हो चुके हैं. किंग खान का क्रेज अभी तक फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। मतलब भाई SRK और दीपिका तो झूमे ही पर साथ साथ पूरी दुनिया अब तक झूम रही है।अब आते है कार्तिक आर्यन की हाल में रिलीज हुई शहजादा जिससे उमीदें तो काफी थी लेकिन कार्तिक का जादू इस बार बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रह गया। लेकिन इस बार पठान ने एक चाल चल दी है जिसे शहजादा की सारी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है | कौन सी है वो चाल ? जानिए इस वीडियो में.