Shahrukh Khan की फिल्म Pathaan का बनेगा Sequel ? Salman Khan के साथ मिलकर SRK बनाएंगे Spy Universe ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 09 Oct 2022 06:28 PM (IST)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 5 साल बाद फिल्म ‘पठान’ से Silver Screen पर लौट रहे हैं. फैंस भी शाहरुख की इस फिल्म के लिए काफी Excited हैं लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि मेकर्स ने ‘पठान’ की रिलीज से पहले ही इसका सीक्वल बनाने का भी फैसला किया है. कैसे चल रही है Pathaan के Sequel की तैयारी और क्या Salman Khan भी होंगे इसका हिस्सा ? जानिए इस वीडियो में.