The Gray Man के Scene ने तोड़ा Record, कितना महंगा पड़ा Dhanush की फिल्म का एक Scene?
ABP News Bureau | 20 Jul 2022 07:05 PM (IST)
अब हॉलीवुड की फिल्मों के Larger Than Life होने की तो दुनिया भर में बातें होती हैं.. और जब कोई बॉलीवुड या Tollywood का एक्टर करता है हॉलीवुड में अपना डेब्यू, तब तो सभी की नज़रें उन पर होती हैं.. और इसलिए आजकल फिर से चर्चा में हैं एक्टर धनुष जो अपनी Upcoming हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' में आने वाले हैं नज़र। अब हाल ही में इस फिल्म के बजट को लेकर ऐसी खबर सामने आयी है की आप भी हैरान हो जाएंगे। इस फिल्म का एक सीन शूट करने में लग गए है 319 करोड़ रुपये।