Harshvardhan Rane के साथ Sanam Teri Kasam Re-Release, Inder के Clothes, Fans का प्यार ,Shahrukh khan और कई बातें
अमित भाटिया | 15 Feb 2025 05:36 PM (IST)
अभी हाल ही में theatres में Sanam Teri Kasam movie,Re- release हुई है. जिसके lead actor, Harshvardhan Rane के साथ हमारा special interview हुआ. जिसमे उन्होंने हमें अपनी movie के बहुत अच्छे और interesting किस्से बताए. उन्होंने अपने fans के प्यार के बारे में बात की और कहा कि उनकी movie को जब fans ने इतना प्यार दिया तो वह बहुत खुश हुए. Interview में Harshvardhan ने conversion पर भी बहुत बातें बताई और कहा कि उन्हें nature से connect रहना बहुत पसंद है. उन्होंने यह भी बताया की उनकी Sanam teri kasam में पहनी हुई हर shirts उनके पास अभी भी रखी हुई है और वह सब shirts उन्हें बहुत पसंद हैं.