Salman Khan का तोंद वाला वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, क्या नकली हैं Six Pack ?
अमित भाटिया | 06 Jan 2022 04:46 PM (IST)
Salman Khan का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी तोंद नजर आ रही है...इस वीडियो की वजह से सलमान का काफी ट्रोल किया जा रहा है..Radhe के वक्त भी एक तस्वीर सामने आई थी कि Sultan से पहले सलमान का Belly Button कहीं और था और Radhe में कहीं और हो गया..सवाल ये है कि क्या सलमान के सिक्स पैक नकली हैं ? देखिए सलमान खान का वो वायरल वीडियो.