Salman Khan की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के 5th Day में आया Drop, क्या नहीं होंगे 100 Crore पार ?
Tonakshi Kalra | 27 Apr 2023 10:46 AM (IST)
ईद के मौके पर रिलीज हुई Salman Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi की Jaan को ऑडियंस का प्यार मिल रहा है. फिल्म की ओपनिंग धीमी रही थी लेकिन वीकेंड पर सलमान की कंपील फैमिली एंटरटेनर ने कमाल कर दिया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. हालांकि Weekdays में इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है. आखिर कितनी हुई पांचवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म की कमाई ,जानिए इस वीडियो में.