Salman khan प्रोटेक्टिव नेचर, Jigra, Sooryavanshi, Alia bhatt और बहुत कुछ
eveningdesk | 17 Oct 2024 07:15 PM (IST)
Bollywood की जानी मानी Indian actress Sheeba Akashdeep Singh के साथ रोमांचिक बातचीत हुई. शीबा कई bollywood फिल्मों में दिखीं हैं जैसे की Pyar Ka Saaya , Suryavanshi,Miss 420 और बहुत इसके अलावा कई और. जहां उन्होंने अपनी बॉलीवुड की जर्नी और करियर के बारे में बात की. उन्होंने salman khan के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की. Sheeba ने बताया कि उन्हें उनकी पहली फिल्म कैसे मिली. उन्होंने Akshay Kumar के रूटीन और फिटनेस के बारे में बताया . उन्होंने अपनी इंडस्ट्री छोड़ने की वजह के बारे में बात की. Sheeba ने रजनीकांत के साथ शूटिंग की यादें साझा कीं.