Salman Khan ने अपनी शादी पर किया बड़ा खुलासा , बोले पति नहीं पिता बनना चाहता हूँ !
ABP News Bureau | 01 May 2023 10:17 AM (IST)
Salman Khan से हर बार पूछा जाता है की वो शादी कब करेंगे ? सलमान खान ने हर बार इस सवाल को टाला है. फैन्स आज भी यह जानने के लिए बेताब रहते हैं कि सलमान खान अपनी लाइफ में कब सेटल हो रहे हैं। अब ये तो हर कोई जानता है कि सलमान खान की पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है. हाल ही में में सलमान एक शो में पहुंचे जहाँ उनसे इस दौरान सलमान की शादी को लेकर सवाल पूछा गया. क्या कहा सलमान ने इस शो पर जिसकी हो रही है चर्चा ? जानिए इस वीडियो में.
Producer - Anant Singh
VJ- Sanchit Giri
Editor- Honey