Salman Khan Birthday: सलमान को क्यों नहीं मिल रहा था काम? कैसे शर्ट उतारने से मिला था पहला विज्ञापन?
अमित भाटिया | 27 Dec 2021 08:11 PM (IST)
27 दिसंबर यानी आज सलमान खान का जन्मदिन है. सलमान खान 56 साल के हो गए हैं और उनके जन्मदिन का जश्न इस बार पनवेल फार्म हाउस पर मनाया जा रहा है. सलमान की बॉलीवुड में कैसे हुई थी शुरुआत.. किस प्रोड्यूसर ने उन्हें धक्के मारकर निकाला था ? जानिए इस वीडियो में सलमान की पूरी कहानी.