Salman Khan ने शुरू की नई एक्शन फिल्म की तैयारी, Sultan के बाद फिर आये Ali Abbas Zafar के साथ | ENT LIVE
ABP News Bureau | 26 Sep 2022 08:45 PM (IST)
अब भाई जान सलमान खान की कोई फिल्म आनी हो और उसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार न कर रहे हो, ये तो हो ही नहीं सकता. और वैसे सिर्फ फिल्मों का ही नहीं, बल्कि सलमान से जुड़े हर अपडेट का इंतज़ार उनके फैंस करते ही हैं. तो आजकल सलमान खान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' पर काम कर रहे हैं। इसी बीच उनके फैंस के लिए एक और गुड न्यूज़ आगयी है. तो कौनसी है ये गुड न्यूज़ जानिए इस वीडियो में.