Salman Khan ने दी Shehnaaz Gill को Move On होने की सलाह ,सुनकर भड़के Sidharth Shukla के फैंस
Varsha Rai | 12 Apr 2023 05:40 PM (IST)
Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का Trailer Launch हो चुका है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. Trailer Launch के दौरान इस के सभी Actor और Actress मौजूद थे. इसी दौरान Salman ने Shehnaaz को दे दी एक सलाह. जिसके बाद Trollers ने उनको Troll करना शुरू कर दिया. क्या है पूरा मामला ? जानिए इस वीडियो में.