Sai Ketan Rao ने किया Ranvir Shorey के काम पर React !
अमित भाटिया | 03 Aug 2024 04:12 PM (IST)
Bigg Boss OTT 3 का Finale आखिरकार आ चुका है जिससे Sai Ketan Rao Evict हो चुके हैं और जब उनसे पूछा गया कि उनको बाहर आ कर कैसा लग रहा है तो उन्होंने बताया कि उनको बाहर आकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि 40 दिन एक ही घर में Survive करना बहुत मुश्किल है. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि उनको किसी बात का Regret है तो उन्होंने बताया कि मुझे किसी बात का Regret नहीं है जबकि Bigg Boss की पूरी Journey मेरे लिए बहुत मायने रखती है और इस Journey को मैं हमेशा याद रखूंगा और जब उनसे Ranvir Shorey के काम पर बात की गई तो उन्होंने बोला कि वो एक बेहतरीन Actor हैं और मैं उनको अपने बड़ा भाई जैसा मानता हूं.