Sa Re Ga Ma Pa’ को Scripted बुलाने वालों को Sachin Sanghvi- Jigar Saraiya ने दिया कुछ ऐसा जवाब!
अमित भाटिया | 30 Sep 2024 07:55 PM (IST)
'Sa Re Ga Ma Pa' का प्रीमियर 14 सितंबर, 2024 को हुआ था. हाल ही में, हमने Sachin Sanghvi और Jigar Saraiya से बात की. ये Indian music composer और संगीतकार की जोड़ी है. हमनें इनसे हाल ही में खुलकर बातचीत की, जो के शो के जज भी हैं. उन्होंने 'Sa Re Ga Ma Pa' की अस्लियत और इस सीजन के बाकी सीजन से अलग होने के बारे में बात की. उन्होंने ये भी बताया कि वो डिजर्विंग कन्टेस्टेंट्स को मौका देते हैं. भले ही वो शो से बाहर हो जाएं. इसके अलावा, उन्होंने स्त्री 2 की सफलता के बारे में भी बात की.