Shahrukh khan के साथ Set पर थीं Rukhsar Rehman फिर क्यों अचानक King khan को काटी चूंटी?
हाल ही में हमारे recent interview में हमारी बात Rukhsar Rehman से हुई, इस दौरान Rukhsar Rehman ने बताया की - उन्हें IAS officer बनना था और फिल्मों में तो 9 standerd में थी तब accidentaly आ गई. साथ ही उन्होंने कहा ' जब first time मैंने camera face किया था तो मुझे acting सबसे बेहतरीन काम लगा' लेकिन Rishi Kapoor और Aditya Pancholi जैसे बड़े star के साथ काम करने के बाद भी मुझे जब Rampur वापस जाना पड़ा तब मुझे लगा की कुछ तो बहुत important बिछे छूट रहा है पर मैं तब छोटी थी तो फिर life में busy हो गई. उसके बाद Rukhsar ने बताया की - वो workshop के लिए Mumbai आई थी और उस दौरान उनके एक रिश्तेदार ने उन्हें audition देने को कहा और फिर उन्हें Amitabh Bacchan के साथ Sarkar movie करने का मौका मिला और इस दौरान उनकी दादी पहली इंसान थी जिन्होंने उन्हें motivate किया फिर से acting करने के लिए कहा.साथ ही उन्होंने Amitabh Bacchan के बारे में कहा की वो काफी punctual है, और बहुत ज्यादा knowledgeable भी.